Uttar Pradesh

अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत

घटनास्थल की फोटो

कानपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जाजमऊ थाना क्षेत्र के रामादेवी फ्लाईओवर पर शुक्रवार को स्कूटी सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद फ्लाईओवर पर काफी लंबा जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

जाजमऊ के रामराय की सराय मोहल्ला निवासी इखलाख अहमद (60) जाजमऊ स्थित क्राउन टेनरी में मुनीम का काम करते थे। दोपहर के समय वह किसी काम से सुजानपुर जा रहे थे, तभी उन्हें रामादेवी फ्लाईओवर पर किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद फ्लाईओवर पर जाम भी लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए बुजुर्ग की तलाशी ली तो उनके पास से मिले आधार कार्ड के जरिये परिजनों को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने विलाप करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले को लेकर जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top