राजगढ़, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा स्थित कुएं में शुक्रवार शाम 23 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती के अनुसार ग्राम बरखेड़ा स्थित कुएं में 23 वर्षीय देवराज पुत्र मांगीलाल सौंधिया का तैरता हुआ शव मिला। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक अपनी बहन के साथ गांव में रहता था और उसका शव स्वयं के खेत पर स्थित कुएं में मिला। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक