CRIME

टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ

लखनऊ, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ ने विभिन्न कंपनियों के मोबाइल और वाई-फाई टावर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रेमश कुमार शुक्ल ने बताया कि गोमतीनगर के रामकथा पार्क विदर्भ खंड से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में देवरिया निवासी सुनील श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, अतीउल्लाह अंसारी, पदुम नाम दूबे और कुशीनगर निवासी गंगेश्वर पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि, उनका एक गिरोह हैं, जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत व्यक्तियों को फोन के टावर लगाने के नाम पर 20 से 30 लाख रुपये एडवांस में और नौकरी लगवाने के नाम पर 25 हजार रुपये प्रतिमाह का प्रलोभन देते हैं। यह गिरोह साल 2013 से निरंतर सक्रिय है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top