जयपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । बारिश और ओलावृष्टि के बाद चल रही शीतलहर से एक बार फिर सर्दी ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। डूंगरपुर और कोटा को छोड़कर बाकी शहरों का रात का पारा दस डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। तीन शहरों का पारा पांच डिग्री से नीचे पहुंच गया। माउंट आबू का पारा जमाव बिंदू पर पहुंच गया। माउंट आबू में कार, पेड़-पौधों की पत्तियों व नलों में पानी जमा नजर आया। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री दर्ज किया गया। एक ही दिन में न्यूनतम तापमान में 4.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि एक बार फिर नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से 21-22 को प्रदेश का मौसम बदला नजर आएगा। प्रदेश में घना कोहरा भी देखने को मिला। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी घटकर 10 से 40 मीटर रह गया। वाहन चालकों को लाइट्स का सहारा लेना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 2 दिन मौसम शुष्क रहने तथा कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2 दिन घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। कोहरे के प्रभाव से आगामी दो दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे दर्ज होने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं कोल्ड-डे दर्ज किया गया है। कहीं-कहीं कोल्ड डे दर्ज होने व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। माउंट आबू के अलावा सिरोही का न्यूनतम तापमान 3.8 और सीकर का 4 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को 24 जिलों में कोहरे और 4 जिलों में शीतलहर का प्रभाव देखा जा रहा है। 24.9 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 10.5 डिग्री के साथ डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही।
जयपुर में छाए रहे हल्के बादल, घने कोहरे ने किया वाहन चालकों को परेशान,सर्दी बढ़ी
जयपुर में शुक्रवार को दिनभर हल्के बादल छाए रहे। सुबह काले घने बादलों के साथ सघन कोहरा देखा गया। इससे विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रह गई थी। रात के हालात को इससे भी ज्यादा खराब थे। गुरुवार रात को कोहरे के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश और ओलावृष्टि के बाद जयपुर में सर्दी में इजाफा हुआ है। जयपुर के दिन के तापमान में 0.7 और रात के तापमान में 2.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 18.5 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर में सर्दी और कोहरे में इजाफा देखने को मिल सकता है।
तीन शहर कोल्ड डे की चपेट में
बारिश और ओलावृष्टि के साथ चल रही शीतलहर से प्रदेश में सर्दी में इजाफा होने लगा है। रात के साथ दिन के तापमान में गिरावट आने लगी है। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के तापमान में गिरावट देखी गई है। अधिकांश शहरों के तापमान में 1 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। 13.2 डिग्री के साथ संगरिया का दिन सबसे कोल्ड रहा। इसके अलावा श्रीगंगानगर और कोटा का दिन भी सर्द रहा। आगामी दिनों में इन शहरों के पारे में और गिरावट आ सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश