Uttar Pradesh

षड्यंत्र कर बेगुनाहों को फंसाने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपी महिला

जालौन, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । कालपी कोतवाली क्षेत्र में कूटरचित प्रपत्रों के सहारे सामूहिक दुष्कर्म व पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरूद्ध हाईकोर्ट के निर्देश पर कोतवाली में पहले ही मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। जबकि पिछले सप्ताह इस मामले के तीन साजिश कर्ताओं को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

बता दें कि, पूरा मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र का है। पिछले साल 6 फरवरी को मोहल्ला दमदमा कालपी की रहने वाली युवती सिमरन ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। न्यायालय के आदेश पर कालपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जबकि मोहल्ला दमदमा में सिमरन नाम की कोई महिला ही नहीं रहती थी। इस प्रकार फर्जीवाड़ा करके सिमरन की ओर से सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर विवेचना अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मो अशरफ द्वारा की जा रही थी। तमाम स्थानों में ढूंढ़ने के वावजूद वादी तथा गवाह बने साजिशकर्ताओ ने भूमिका तैयार करके फर्जीवाड़ा करके सिमरन द्वारा मुकदमा दर्ज कराने का मामला उजागर हुआ था। इस फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आने के बाद कालपी कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम मोहम्मद अशरफ ने फर्जी बलात्कार मुकदमे की वादिनी सिमरन तथा गवाहों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 238/ 2024 जुर्म धारा 193/ 195/ 198/ 205 /211 /468 /469/ 471 1202 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस मामले का खुलासा करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक तथा टीमे तथा एसओजी तथा सर्विलांस की टीम जुटी थी।

शुक्रवार को कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक,उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह चंदेल रमाकांत सिंह, , महिला सिपाही सरिता सिंह, मोहम्मद मुईद ,आशीष कुमार तथा सर्विलास तथा एसओजी की टीम ने आरोपी सिमरन पुत्री गजेंद्र सिंह निवासिनी मोहल्ला दबगरान कस्वा कोतवाली जालौन उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सिमरन पुत्री गजेंद्र सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि नवीन विश्वकर्मा व उसके साथियों ने मेरी व मेरी सहेली की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो ग्राफी का सहारा लेकर मुझसे उरई में गैंगरेप का झूठा परिवाद दाखिल कराया था। जबकि सारी मनगढ़ंत कहानी नवीन विश्वकर्मा व उनके साथियों के कहने पर एप्लीकेशन को पढ़कर कोर्ट में लगाई थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के साजिशकर्ताओं आरोपितों कपिल सिंह चौहान पुत्र किशन सिंह चौहान निवासी तुलसी नगर तथा विजय कुमार पुत्र हरनारायण निवासी रावगंज थाना कालपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top