कठुआ 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीते गुरुवार देर रात को कठुआ के खरोट मोड़ के समीप मिले एक महिला के शव को परिजनों ने हत्या का मामला बताया। इसके बाद परिजनों ने जीएमसी कठुआ के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग जामकर मामले की उचित जांच के लिए मांग की।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार देर रात को कठुआ के अधीन पड़ती पंचायत खरोट मोड़ के समीप एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया। जिसकी सूचना कठुआ पुलिस को दी गई और कठुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसी कठुआ पहुंचाया जहां पर शुक्रवार को महिला का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की है। गुस्साए परिजनों ने जीएमसी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर मौत के कारणों का पता लगाने की मांग की। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच नहीं की है।
उन्होंने कहा कि जहां पर शव बरामद हुआ था उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे, लेकिन सुबह तक पुलिस ने फुटेज नहीं निकाली। करीब आधे घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। इसी बीच कठुआ पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने गुस्साए परिजनों को समझा बूझाकर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलवाया और यातायात को सुचारु किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया