HEADLINES

महाराष्ट्र में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस 19 जनवरी को दावोस जाएंगे

फाईल फोटो: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 19 जनवरी की सुबह मुम्बई से दावोस जाएंगे। दावोस में 20 से 24 जनवरी तक मुख्यमंत्री विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में लेंगे। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री फडणवीस का दावोस दौरा कई बड़े कार्यक्रमों से भरा हुआ है। वह विश्व के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरे में उनके साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत, एमआईडीसी, एमएमआरडीए और सिडको के अधिकारी भी होंगे। इस दौरे में डेटा सेंटर, ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), इलेक्ट्रॉनिक्स, इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा उद्योग, दवा निर्माण और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इस दौरे का उद्देश्य महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए निवेश आकर्षित करना तथा बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करना है।

इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में निवेश लाने और बुनियादी ढांचे का विकास करते समय उनकी सरकार ने हमेशा संतुलित और क्षेत्रीय विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। दावोस दौरे का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों और जिलों में निवेश लाना है, जिससे सभी के लिए समान विकास सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र को वैश्विक निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top