-भारत-यूरोपीय संघ एफटीए पर महत्वपूर्ण वार्ता के लिए ब्रुसेल्स जाएंगे गोयल
नई दिल्ली, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 से 20 जनवरी तक ब्रुसेल्स के दौरे पर जाएंगे। पीयूष गोयल की यह यात्रा यूरोपीय संघ के साथ व्यापार और निवेश संबंधों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 से 20 जनवरी तक बेल्जियम के ब्रुसेल्स आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयोग के आयुक्त मारोस शेफकोविक के साथ उच्च स्तरीय वार्ता में भाग लेंगे।
मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की यह यात्रा इस बात को रेखांकित करती है कि भारत यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ अपने व्यापार और निवेश संबंधों को कितना महत्व देता है, जो हमारे सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, जिसका द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2023-2024 में 180 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है। इसके साथ ही ईयू प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का भी एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जिसका कुल एफडीआई 117.34 अरब अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर