अहमदाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से बांद्रा के लिए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए इसे विशेष किराये पर चलाया जाएगा। आगामी छुट्टियों को देखते हुए इन ट्रेनों को शुरू किया गया है। इन ट्रेनों की बुकिंग 18 जनवरी से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 09092/09091 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 26 जनवरी को अहमदाबाद से रात 01:40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 08:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09091 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 25 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 06:15 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन दोपहर 14:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वडोदरा, भरूच, उधना, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी-3 टियर और एसी-चेयरकार श्रेणी के कोच रहेंगे।
इसी तरह दूसरी ट्रेन संख्या 09006/09005 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 27 जनवरी को अहमदाबाद से रात 00:50 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन सुबह 08:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 26 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 06:15 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन दोपहर 13:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वडोदरा, भरूच, उधना, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टियर और एसी 3 टियर श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09092/09091 और 09006/09005 की बुकिंग 18 जनवरी 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय