Chhattisgarh

कोरबा फ्लाई ऐश के अवैध परिवहन व निपटान को नियंत्रित करने व्हाट्सऐप हेल्प लाईन नंबर  जारी

कोरबा ,17 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा कोरबा जिले में पर्यावरणीय मानकों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासरत् है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, सेन्ट्रल जोनल बेंच, भोपाल द्वारा फ्लाई ऐश का परिवहन करने वाले वाहनों के द्वारा अवैध/अवैधानिक डम्पिंग की स्थिति में सभी वाहनां में जिला दण्डाधिकारी कार्यालय के हेल्प लाईन नंबर का उल्लेख किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के परिपालन मेंं फ्लाई ऐश के अवैध परिवहन और निपटान से संबंधित समस्याआें को प्रभावी ढ़ंग से नियंत्रित करने के लिए कार्यालय द्वारा व्हाट्सऐप हेल्प लाईन नंबर 9479287306 जारी किया गया है। हेल्पलाईन नंबर की सुविधा के माध्यम से आम नागरिक फ्लाई ऐश के अवैध परिवहन व अपवहन के संबंध में अपनी शिकायतां के साथ प्रमाणन हेतु फोटोग्राफ, विडियो, समय और स्थल की जानकारी सीधे मंडल पहुंचा सकते है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top