– मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा
मुंबई, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुणे जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं। सभी छह घायलों का इलाज पुणे के शासकीय अस्पताल में हो रहा है। मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं में मृतकों के परिजनों को प्रत्येक पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह पुणे में सासवड-जेजुरी रोड पर बेलसर फाट्या के पास एसटी बस ने मोटर साइकिल से जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया। स्थानीय नागरिकों और पुलिस ने तीनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों की पहचान रमेश किसन मेमाने (60), संतोष दत्तात्रय मेमाने (40), और पांडुरंग दामोदर मेमाने (65) के रूप में की गई है। इस घटना में पुलिस ने एसटी बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
इसी तरह पुणे-नासिक राजमार्ग पर आज सुबह एक आयशर टैम्पो ने यात्रियों को ले जा रहे मैक्स ऑटो वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद मैक्स ऑटो वाहन आगे जा रही एसटी बस से टकरा गया। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। मृतकों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चा शामिल है। मृतकों की पहचान देबूबाई दामू टाकलकर (65), विनोद केरूभाऊ रोकड़े (50), युवराज महादेव वाव्हल (23), चंद्रकांत करभारी गुंजाल ( 57), गीता बाबूराव गवारे ( 45), भाई राभाजी बड़े (65), नजमा अहमद हनीफ शेख (35) वशीफा वाशिम इनामदार (5) और मनीषा नानासाहेब पाचारणे (56) के रूप में की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से फरार टैम्पो चालक की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव