Haryana

एमआईएस पोर्टल पर शिक्षकों की पदोन्नति, ट्रांसफर और निलंबन का ब्योरा अपडेट नहीं 

सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने ब्याेरा अपडेट न हाेने पर जताई नाराजगी

चंडीगढ़, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिक्षा विभाग ने आगामी नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का एक्शन प्लान तैयार किया है। विभाग ट्रांसफर ड्राइव को अमलीजामा पहनाने की कवायद में जुट गया है। महकमे का ज्यादा फोकस एमआईएस पोर्टल पर सभी अध्यापकों का डाटा अपडेट करने पर है। इसको लेकर सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को शुक्रवार काे पत्र लिखा है। इसमें उन्हाेंने आगामी 24 जनवरी तक शिक्षकों का पूर्ण डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश जारी दिए हैं।

शिक्षा विभाग के एमआईएस पोर्टल पर अपडेट डाटा की समीक्षा करने के दौरान खामियां सामने आईं कि शिक्षकों की पदोन्नति, ट्रांसफर, निलंबन और विदेश जाने वाले शिक्षकों की पूरी जानकारी नहीं है। लिहाजा, विभाग ने प्रमुख रूप से छह खामियों पर जिला शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। एमआईएस पोर्टल में जाे खामियां सामने आई हैं

उनमें अध्यापकों के सर्विस प्रोफाइल में उनकी नियुक्त/पदोन्नति के आदेश अपडेट किए जाने के हैं, लेकिन इन्हें अलाट किए गए स्कूलों का ब्योरा नहीं है, ऐसे 2449 शिक्षक हैं। इस बारे में विभाग की ओर से संबंधित अध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित डीईओ व डीईईओ से संपर्क कर अलाट किए गए स्कूलों बारे उनके सर्विस प्रोफाइल पर अपडेट कराया जाए।

इसके साथ ही अध्यापकों की सर्विस प्रोफाइल में स्थानांतरण व पदोन्नति के लिए अलाट किए गए नए विद्यालय के आदेश अपडेट किए जा चुके हैं, परंतु संबंधित विद्यालयों के स्कूल मुखिया ने एमआईएस पोर्टल पर उनकी रिलीविंग व ज्वाइनिंग अपडेट नहीं की है, ऐसे 2300 अध्यापक हैं।

विभाग की ओर से संबंधित स्कूल मुखिया को सभी अध्यापकों की रिलिंग व ज्वाइनिंग अपने स्कूल के एमआईएस लाॅगिन से अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा के दौरान विभाग को खामी मिली कि पांच अध्यापक ऐसे हैं, जिनकी प्रोफाइल में वीआरएस व इस्तीफा देना अपडेट किया जा चुका है, लेकिन विद्यालय मुखिया की ओर से एमआईएस पोर्टल पर उनकी रिलीविंग अपडेट नहीं है। विभाग ने इस मामले में विद्यालय मुखियाओं को सख्त हिदायत दी है कि सभी अध्यापकों की रिलीविंग अपने स्कूल एमआईएस लाॅनिग में अपडेट की जाए।

2343 शिक्षकों के सर्विस व निजी प्रोफाइल अपडेट नहीं

शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में शिक्षकों की सर्विस व निजी प्रोफाइल अपडेट नहीं होने की खामी भी उजागर की है। 2343 शिक्षक ऐसे हैं जिनकी सर्विस व निजी प्रोफाइल अप्रूव नहीं है। संबंधित डीईओ व डीईईओ इन सभी अध्यापकों का सर्विस प्रोफाइल तुरंत अप्रूव करने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं 4627 अध्यापक ऐसे हैं जिन्होंने निजी प्रोफाइल पर संबंधित जानकारी अपडेट करने के लिए आनलाइन अनुरोध दर्ज कराया है, लेकिन उनके अनुमोदन अधिकारियों के एमआईएस अकाउंट में लंबित हैं। विभाग ने इस पर नाराजगी जताते हुए तुरंत अध्यापकों को लंबित प्रार्थना का निपटान करने के निर्देश दिए हैं।

गैर-हाजिर व विदेश जाने वाले शिक्षकों का मांगा ब्योरा

शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो शिक्षक लंबे समय से गैर-हाजिर चल रहे हैं और विदेश जा चुके हैं, उनका भी एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपडेट किया जाएगा। विभाग ने प्रमुख रूप से ट्रांसफर, पदोन्नति, निलंबित, विभागीय जांच, वीआरएस लेने या फिर इस्तीफा देने और बर्खास्त किए गए शिक्षकों के साथ सीसीएल, जो कि 89 दिनों से ज्यादा गैर हाजिर हैं, पदोन्नति में आरक्षण के साथ कोर्ट में विचाराधीन मामलों का पूरा ब्योरा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट होना अनिवार्य है।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top