नई दिल्ली, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ ने ‘नो गन्स, नो गैंग्स’ ऑपरेशन के तहत मुठभेड़ के बाद नवीन खाती गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार आरोपितों की पहचान बाबा हरिदास नगर निवासी सज्जन उर्फ लाला (32), छावला निवासी नकुल (30), भीम नगर निवासी नीरज (32) और संदीप के रूप में हुई है। डीसीपी के अनुसार सज्जन के ऊपर 11, नकुल के ऊपर 14, नीरज पर आठ मामले दर्ज हैं। आरोपित संदीप बदमाशों को अपने घर में रखने का काम करता था।
डीसीपी के अनुसार जिले की स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नवीन खाती गिरोह के कुछ सदस्य गांव-घुमेनहेड़ा में संदीप नामक व्यक्ति के घर पर आनेवाले हैं। सूचना को पुख्ता कर ऑपरेशन के एसीपी रामावतार की देखरेख में पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी। बीती देर रात पुलिस ने तीन से चार व्यक्तियों को संदीप के घर के बाहर देखा। पुलिस को देखते ही सभी आरोपित भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। इस बीच एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने आरोपितों को रुकने के लिए कहा। इस पर आरोपितों ने दोबारा पुलिस टीम पर गोली चलाई। गोली हेडकांस्टेबल देव कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। इधर, पुलिस ने जवाब में गोली चलाई। पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी। गोली लगते ही वह गिर गया। उसके बाद पुलिस ने एक-एक कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी