Madhya Pradesh

डिंडौरीः किकरझर घाट पर पलटी बस, चार श्रद्धालु घायल

डिंडौरीः किकरझर घाट पर पलटी बस

डिंडौरी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किकरझर घाट पर शुक्रवार की दोपहर में नर्मदा परिक्रमावासियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार श्रद्धालु घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नर्मदा परिक्रम पर निकले श्रद्धालुओं से भरी बस शुक्रवार को अमरकंटक से समनापुर बिछिया होते हुए मंडला जिले के महाराजपुर जा रही थी। दोपहर करीब दो बजे के आसपास किकरझर घाट में सामने से आ रहे ट्रक चालक की लापरवाही के चलते बस अनियंत्रित होकर घाट से नीचे पलट गई। हादसे में चतुरा बेन 63 वर्ष, रंजन बेन 76 वर्ष, बिमजी बेन 77 वर्ष, अनिला बेन 59 वर्ष को चोट आई है। परिक्रमावासी गुजरात के मोरबी राजकोट के निवासी हैं, जो नर्मदा परिक्रमा पर निकले हुए हैं। बस में लगभग 35 परिक्रमासी सवार थे। समनापुर पंचायत द्वारा परिक्रमवासियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि शुक्रवार की रात परिक्रमा वासी यहीं रुकेंगे।

रीवा में बस पलटी, 5 घायल

इधर, रीवा जिले के त्योंथर में जौनपुर से नागपुर जा रही बस शुक्रवार को गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा में पलट गई। हादसा दोपहर 12:30 बजे जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर हुआ। दुर्घटना में पांच यात्री घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को हटाकर जाम खुलवाया। डिवाइडर पर चढ़ने के कारण बस पलटी। बस में 30 लोग सवार थे। घायलों की स्थिति स्थिर बताई गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top