Madhya Pradesh

रायसेनः रातापानी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम सम्पन्न

रायसेनः रातापानी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम सम्पन्न

रायसेन, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के वन मंडल औबेदुल्लागंज के रातापानी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र बरखेड़ा अंतर्गत भीमबैठका जंगल में शुक्रवार को अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिवटिया एवं बरखेड़ा से 60-60 कुल 120 छात्र-छात्राओं के साथ 10 शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में वन मंडलाधिकारी हेमंत रायकवार, अधीक्षक रातापानी, 17 आईएफएस ट्रेनी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों को उनके स्कूल प्रांगण से अनुभूति गंतव्य स्थल तक बस से लाया गया। समस्त सहभागी के साथ चिकित्सा विभाग स्टाफ प्राथमिक उपचार सुविधाओं के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों को रूपरेखा से अवगत कराते हुए प्रकृति पथ पर भ्रमण हेतु ले जाया गया जहां वन विभाग द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे जल संरक्षण, मृदा संरक्षण, रहवास सुधार कार्य, वाटरहोल, तालाब निर्माण आदि संरचना का मॉडल से अनुभूत कराया गया। साथ ही वन्य प्राणी निगरानी गस्ती, कैमरा ट्रैप, पगमार्क ट्रैक एवं वन्य जीवों की पहचान के साथ-साथ विभिन्न वनस्पति की पहचान, विशेषता व उपयोग के बारे में भी बताया गया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं का प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा कराई गई जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को बाघ, द्वितीय स्थान बारहसिंगा, तृतीय स्थान मगरमच्छ उपहार के तौर पर पेपर मेसी से बनी मूर्तियां प्रदान की गई। अंत में कार्यक्रम के संबंध में अनुभव साझा कराया गया जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम की प्रसन्नता की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top