Haryana

राेहतक: पुलिस ने गणतंत्र दिवस को मध्यनजर रखते हुये चलाया कॉम्बिंग व सर्चिंग अभियान

फोटो  कैप्शनः 17 आरटीकेः 7 अभियान के दौरान वाहन चालकों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी।

रोहतक, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार काे सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं। सभी अधिकारी, प्रभारी थाना व चौकी अपने-अपने इलाको में सर्चिंग व काम्बिग अभियान जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एरिया में पडने वाले सभी होटल, रेस्टोरैन्ट, सराय, धर्मशाला, ढाबे आदि की निरंतर चौकिंग करेगे। ऐसे स्थानों पर ठहरने वाले सभी लोगो का रिकार्ड चौक करें तथा संदिग्घ व्यक्तियों बारे तस्दीक करेगे। प्रत्येक गतिविधि बारे उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, बाजार, मॉल व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की गहनता से जांच करेगे। रोहतक पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा आज अलग-2 स्थानों पर कॉम्बिंग व सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग टीमों ने कार्यवाही करते हुए व्यक्तियों की तस्दीक़ की है। अभियान के दौरान झुगी-झोपडय़िों, गांव, कस्बों व बाहर से आकर रहने वाले इलाके में विशेष रुप से चेकिंग की गई। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। किराये पर रह रहे लोगों की तस्दीक की जा रही है।

अभियान के दौरान अजनबी व्यक्तियों के पर्चे काट कर संबंधित थाना से जांच कराई जा रही है। रोहतक पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित व नजदीकी थाना व चौकी में दे। अगर आपको कोई संदिग्ध वस्तु या वाहन मिलता है तो इसकी सूचना भी तुरंत संबंधित या नजदीकी थाना व चौकी में दे। इसके अलावा आमजन ङायल 112, 9996464100 या 01262-228113 पर भी सूचने दे सकते हैं। रोहतक पुलिस द्वारा सूचना पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी तथा सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जायेगी।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top