Haryana

हिसार : क्रेटा कार के लिए महिला को दी प्रताड़ना, बेटी सहित घर से निकाला

पुलिस ने पति सहित पांच पर दर्ज किया केस

हिसार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी क्षेत्र के गांव उमरा में महिला के

साथ दहेज प्रताड़ना व क्रूरता के मामले में पुलिस ने शुक्रवार काे उसके पति सहित पांच अन्य पर मामला

दर्ज किया है। इन पर महिला को भूखा रखने, घर से बाहर निकालने व कार लेकर ही वापिस आने

के लिए दबाव देने का आरोप है।

पीड़िता मौसम देवी ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस

को शिकायत दी है। मामले के अनुसार मौसम देवी की शादी 10 फरवरी 2023 को उमरा निवासी

ललित के साथ हुई थी। आरोप है कि 15 अप्रैल 2023 से ही उसके पति ललित, ससुर रामबीर,

सास संतरो, ननद मोनिका और रावलवास खुर्द निवासी मामसरा सुरेंद्र ने दहेज में क्रेटा

कार की मांग शुरू कर दी। जब पीड़िता ने कार लाने से मना किया तो उसे कमरे में बंद कर

भूखा रखा गया और मारपीट की गई।

पीड़िता के पिता ने पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन कोई

समाधान नहीं निकला। पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी से पहले पति ने शादी की थी यह बात

भी आरोपियों ने मुझसे व मेरे परिवार से छुपाई है। आरोप है कि 13 अप्रैल 2024 को आरोपियों

ने फिर से क्रेटा कार की मांग की और मारपीट कर पीड़िता को उसकी मासूम बेटी के साथ घर

से निकाल दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर कार के बिना वापस आई तो उसे जान से मार

देंगे। हांसी सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति ललित, ससुर रामबीर, सास

संतरो, ननद मोनिका और सुरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी किसी

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top