हिसार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । अग्रोहा क्षेत्र के गांव सिवानी बोलान में गोरखपुर
साइड स्थित बस स्टाॅप पर ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए तीन सीसीटीवी कैमरे चोरी होने
का समाचार है। चोरी हुए कैमरों की कीमत 50 हजार रुपए के करीब बताई गई है।
गांव सिवानी बोलान के सरपंच रोहतास सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पंचायत ने
कुछ समय पहले गांव के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी
कैमरे लगवाए थे। अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड पर लगे तीनों कैमरों को चुरा लिया। चोरी
का पता तब चला जब एलईडी मॉनिटर में कैमरों का फीड नहीं दिखाई दिया। उन्होंने बताया
कि पंचायत ने पहले अपने स्तर पर जांच की और ग्रामीणों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग
नहीं मिला। सरपंच रोहतास की शिकायत पर अग्रोहा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ
चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। चुराए गए कैमरों की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा
रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर