Haryana

राेहतक:  एमडीयू में युवक पर फॉयरिंग करने का पांचवा आरोपी गिरफ़्तार

रोहतक, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । रोहतक पुलिस की टीम ने एमडीयू में युवक पर हुई फॉयरिंग की वारदात में शामिल रहे पांचवें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार काे आरोपी को अदालत में पेश किया गया। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी सीआईए दो उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली की एमडीयू हट में गोली चली है। पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। खेडी साध निवासी विक्की की शिकायत के आधार पर थाना पीजीआईएमएस मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रांरभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 30 दिसंबर को विक्की एमडीयू में आया हुआ था। विक्की अपने दोस्त के साथ एमडीयू के हट में चाय पीने चला गया। विक्की व हितेश वापिस चलने लगे तो हितेश गाडी मे बैठ गया। विक्की फोन सुनते हुये चलने लगा तो अंशुल, रोबिन, लव मलिक, राहुल व कई अन्य लडके लाठी-डंडो व हथियारो सहित थे। युवको ने विक्की पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरु कर दी। विक्की ने डर के मारे हॉस्टल मे छुपकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ इक्टठा होते हुये देख युवक गाडी मे सवार होकर मौके से फरार हो गई। मामले की जांच स.उप.नि. कुलदीप द्वारा अमल में लाई गई। जांच के तहत आरोपी सतेन्द्र पुत्र विरेन्द्र निवासी जसराणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे आरोपी रोबिन, देव, अमन पुत्र रविन्द्र व अमन पुत्र दीपक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top