– खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध हो सख्त कार्रवाई, प्रभारी मंत्री ने जनकल्याण अभियान समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
ग्वालियर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि ग्वालियर में स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। इस कार्य में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेकर ग्वालियर को न केवल प्रदेश में बल्कि देश में अग्रणी जिला बनाने का कार्य किया जाए।
प्रभारी मंत्री सिलावट शुक्रवार को नगर निगम के बाल भवन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ प्रदेश में चल रहे जनकल्याण अभियान की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में नगर निगम सभापति मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, कलेक्टर रुचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व अंजू अरुण कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री सिलावट ने प्रत्येक जिले के विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में ग्वालियर में बनाए गए विजन डॉक्यूमेंट की भी विस्तार से समीक्षा की। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद के उपरांत प्रारंभिक तौर पर किए गए प्रयासों के संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान ने विस्तार से बताया। प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि ग्वालियर जिले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य किया जाना आवश्यक है। इसके लिये जिले में सभी वर्गों का सहयोग लेकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाया जाए। समाज का हर वर्ग इस कार्य में जुड़कर ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल लाने के लिये कार्य करें, इसके सार्थक प्रयास किए जाएं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलें, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाना चाहिए। सभी संजीवनी क्लीनिक अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें, इसके लिये भी स्वास्थ्य विभाग निरंतर मॉनीटरिंग करे। यातायात के संबंध में चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्वालियर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के लिये विषय विशेषज्ञों के माध्यम से एक विस्तृत प्लान तैयार किया जाए। आवारा पशुओं के संबंध में उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर में नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र में ही गौशाला संचालित हो, इसके लिये कार्य किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सभी गौशालायें बेहतर रूप से संचालित हों, इसकी भी निरंतर मॉनीटरिंग की जाए।
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि ग्वालियर का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिये शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवे सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित कर उनके सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। संवाद कार्यक्रम के अतिरिक्त अन्य लोगों से भी सुझाव आमंत्रित किए गए। जिनमें लगभग 65 महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन सुझावों के आधार पर ग्वालियर का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, उद्योग और यातायात प्रबंधन के साथ ही स्वच्छता अभियान के संबंध में भी महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोन चिरैया अभ्यारण्य में मुक्त हुई भूमि का भी ड्रोन से सर्वे कराया जा रहा है। इस भूमि पर भी कार्य हाथ में लिए जायेंगे।
मिलावट के विरूद्ध हो सख्त कार्रवाई
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। इसमें आवश्यकता पड़े तो रासुका की भी कार्रवाई की जाए। खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाए। खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित को बख्शा नहीं जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि ग्वालियर में खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भी शीघ्र से शीघ्र प्रारंभ हो।
उन्होंने कहा कि जिले की सभी खाद्य दुकानों से पात्र हितग्राहियों को समय पर राशन मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए। जिले की प्रत्येक खाद्य दुकान पर हितग्राहियों की पात्रता एवं आवश्यक सूचनाओं के साथ बोर्ड लगाए जाएं। इन बोर्डों पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का फोटो भी लगाया जाए। कोई भी दुकान बिना बोर्ड के न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। आगामी 15 दिनों में जिले की हर दुकान पर बोर्ड लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
स्मार्ट सिटी के कार्यों की भी की समीक्षा
मंत्री सिलावट ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें तत्परता से गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा 66 काम पूर्ण कर लिए गए हैं। 15 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिन्हें समय-सीमा में पूरा किया जायेगा।
मोहल्ला सुधार समितियों का हो गठन
प्रभारी मंत्री सिलावट ने जनकल्याण अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। इसके साथ ही स्वच्छता के कार्यों और शहर विकास के कार्यों में आम जनों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मोहल्ला सुधार समितियों का गठन भी किया जाए। इसके गठन के लिये जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाए। नगर निगम सभापति एवं नेता प्रतिपक्ष इस दिशा में सार्थक पहल करें।
तानसेन की जन्मस्थली बेहट को पर्यटन स्थल के रूप में करें विकसित
मंत्री सिलावट ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में विशेष प्रयास किया जाना जरूरी है। संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के सार्थक प्रयास किए जाएं। इसके लिये शासन स्तर से भी हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेहट तक पर्यटक पहुँचें, इसके लिये आवागमन के साधन एवं मार्गों को भी व्यवस्थित किया जाए। बेहट में पर्यटन को आकर्षित करने के लिये भी विशेष कार्य किए जाएं।
प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि ग्वालियर में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से जितनी भी पहाड़ियां हैं, उनको हरा-भरा करने का कार्य किया जाए। पहाड़ियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हो तो उसे अन्यत्र स्थापित कर पहाड़ियों को हरा-भरा करने का कार्य सभी के सहयोग से किया जाए। इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं से चर्चा कर हरेक पहाड़ी की एक अलग योजना बनाकर कार्रवाई की जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर