Jharkhand

जीवन है अनमोल, जागरूकता से ही होगी सुरक्षा: एसपी

फाइन की जगह फूल देते अधिकारी
हेलमेट पहनाते अधिकारी
कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी

रामगढ़, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार के जरिये आयोजित सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सुभाष चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि जीवन अनमोल है। जागरूकता और सजकता से ही सड़क पर इसकी सुरक्षा हो सकती है। वाहन चलाते समय चार पहिया वाले सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन वाले हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। आज जो जापान, जर्मनी, अमेरिका, इंग्लैंड जैसे देश विकास के शिखर पर पहुंचे हैं तो उसका कारण है उन देशों के नागरिक अपने सरकार के जरिये बनाए गए नियमों का सख्ती के साथ पालन करते हैं। हमारे देश के नागरिकों को भी अपनी सोच को विकसित करने और सरकार के जरिये उनके हित में बनाये गए कानूनों और नियमों का पालन करना जरूरी है।

एसपी ने बताया कि जागरूकता अभियान के दौरान उन्होंने बाइक चलाने वालों की लापरवाही देखी है। बच्चों और महिलाओं को बाइक पर बैठाकर लोग हाईवे पर निकल जाते हैं। किसी-किसी बाइक पर चार और पांच लोग भी रहते हैं। ऐसे में दुर्घटना की संभावना कई गुना अधिक बढ़ जाती है। अभी समझाने और जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीटीओ मनीषा वत्स ने कहा कि ड्राइवर पर ही यात्रियों की सुरक्षा निर्भर होती है इसलिए वे नियमों का पालन अवश्य करें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वाहन जांच अभियान का उद्देश्य पैसा वसूलना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन की रक्षा करना है। यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस दौरान डीटीओ ने उपस्थित लोगों को सड़़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा एवं संचालन डॉ संजय सिंह ने किया। अपने स्वागत भाषण में टैक्सी मेंस यूनियन के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटना गढ़ गई है। जिससे कई लोगों की असयम मौत हो जाती है। इस मौके पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें टैक्सी मेंस एसोसिएशन के सदस्यों के आंख की जांच की गई।

कार्यक्रम में हजारीबाग क्षेत्रीय प्राधिकार के सचिव विजय कुमार, यातायात थाना प्रभारी गजेंद्र पांडे, रामगढ़़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, समाज सेवी अरूण कुमार सिन्हा, बीएफसीएल के मैनेजर राकेश गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता , वीरेंद्र कुमार बीरू मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top