Delhi

 एनसीपी ने दिल्ली विधानसभा के लिए 30 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजीत पवार ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजीत पवार गुट) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए 30 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। नई दिल्ली सीट से विश्वनाथ अग्रवाल और कालकाजी से जमील को मैदान में उतारा है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 30 और उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है।

पार्टी ने रिठाला से लाखन प्रजापति , शालीमार बाग से मो. उस्मान, मटिया महल से मो. जावेद, मोती नगर से सदरे आलम, मादीपुर (एससी) से हरीश कुमार, हरि नगर से शब्बीर खान , जनकपुरी से मो. नवीन, विकासपुरी से हामिद , नई दिल्ली से विश्वनाथ अग्रवाल कस्तूरबा नगर से सुरेंद्र सिंह हुड्डा, मालवीय नगर से मो. समीर, देवली से खेम चंद राजोरा, कलकाजी से जमील, तुगलकाबाद से प्रेम खटाना , बदरपुर से इमरान सैफी, कृष्णा नगर से राजेंद्र पाल, शाहदरा से राजेश लोहिया, सीमापुरी (एससी) से अभिषेक, रोहतास नगर से महक डोगरा, घोंडा से जगदीश भगत, गोकलपुर से जगदीश भगत और करावल नगर से संजय मिश्रा को टिकट दिया है।

पार्टी ने इससे पहले 28 दिसम्बर को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। उसमें बुराड़ी से रतन त्यागी , बादली से मुलायम सिंह, मंगलोपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मीनगर से नमाहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया और गोकुलपुरी से जगदीश भगत को टिकट दिया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top