CRIME

हरपुर में 25 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर और पुलिस टीम

पूर्वी चंपारण,17 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत-नेपाल सीमा से सटे जिले के हरपुर थाना पुलिस ने 25 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर हरपुर थानाध्यक्ष किशन पासवान के नेतृत्व में थाना की पुलिस ने रक्सौल-आदापुर मुख्य सड़क बरवा पेट्रोल पंप के समीप एक कार की तलाशी के दौरान उक्त मादक द्रव्य(गांजा) की बरामदगी की है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर निवासी अंकित कुमार, कमलजीत कुमार, मुंशी बाजार निवासी ऋतु कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि ये तस्कर नेपाल से गांजा लाकर भारतीय शहरों में इसकी आपूर्ति करने वाले थे।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है,कि शराब के साथ ही सूखे नशे और नारकोटिक्स के विरूद्ध मोतिहारी पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top