HimachalPradesh

पांवटा साहिब की अक्षिमा क्लेयर गिल ने बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में बनाई जगह, मेरिट में दर्ज कराया नाम

नाहन, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में जन्मी अक्षिमा क्लेयर गिल ने शिक्षा और मेहनत के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अक्षिमा ने पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद हिमाचल प्रदेश की प्रतिष्ठित शूलिनी यूनिवर्सिटी से फूड टेक्नोलॉजी में बी-टेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद पंजाब की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी सेवाएं दीं।

अक्षिमा ने अपनी उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड की बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में मास्टर्स डिग्री के लिए आवेदन किया। इस विश्वविद्यालय में विश्वभर के अनेक विद्वान छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं और प्रतिस्पर्धा अत्यंत कठिन होती है। अक्षिमा ने न केवल दाखिला हासिल किया बल्कि अपनी शैक्षिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में स्थान भी सुनिश्चित किया।

अक्षिमा का संबंध एक मध्यम वर्गीय परिवार से है। उनकी मां डोरिस गिल पिछले दो दशकों से अधिक समय से गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उनके पिता अक्षय गिल राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दो दशकों से कार्यरत हैं और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं।

अक्षिमा की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top