Bihar

अपराध के लिए निकले वाहन चेकिंग में दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

अररिया फोटो:भरगामा थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपी

अररिया 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के भरगामा और रानीगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मूसहरनियां नहर के समीप पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ा है।

भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव निवासी छोटू यादव व परिहारी गांव निवासी अभिषेक ऊर्फ रोशन मंडल शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर शाम के समय वाहन चेकिंग लगाई गई थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखते हीं बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगे। बाद में पुलिस टीम ने खदेडकर दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा,एक खाली खोखा,एक हीरो मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पूर्व के आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर संपूर्ण क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।जो भी निरंतर अभियान जारी रहेगा।कार्रवाई में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआई राजनारायण यादव समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top