BUSINESS

वित्‍त मंत्री से मिले सीआईआई महानिदेशक, कई मुद्दों पर चर्चा

सीआईआई महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी से मुलाकात करते वित्त मंत्री

नई दिल्ली, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

वित्‍त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी बयान में बताया कि सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने नई दिल्‍ली स्थि‍त नार्थ ब्‍लॉक में केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। केंद्रीय बजट 2025-26 संसद में पेश होने से पहले सीआईआई महानिदेशक की यह मुलाकात अहम है। हालांकि, इसका विस्‍तृत ब्‍यौरा अभी नहीं मिला है। इस अवसर पर अन्‍य लोग भी मौजूद रहे।

उल्‍लेखनीय है कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) सलाहकारी और परामर्श प्रक्रियाओं के जरिए उद्योग, सरकार और नागरिक समाज के साथ साझेदारी करके भारत के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने और बनाए रखने के लिए काम करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top