CRIME

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के चार गिरफ्तार

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी पकड़े

अजमेर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान के किशनगढ़ अजमेर उपखण्ड स्थित बांदरसिंदरी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन बालिग है और एक नाबालिग है जिसे निरुद्ध किया गया है।

पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण उमेश गौतम के निर्देशन में की गई पुलिस करवाई में बांदरसिंदरी निवासी रामराज जाट, बाबूलाल माली, रोहित चौधरी को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को किया निरुद्ध किया गया।

बांदरसिंदरी थाना पुलिस और सीओ ग्रामीण टीम ने मामले की जानकारी दी कि गत 13 जनवरी को नाबालिग को बहला फुसलाकार आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 14 जनवरी को पीड़ित के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही टीम गठित कर आरोपियों की तलाश ​की जगह जगह दी गई दबिश में आरोपी पकड़े गए। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top