शिमला, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार को कांगड़ा जिले के 10 दिवसीय शीतकालीन प्रवास पर धर्मशाला पहुंचे। खराब मौसम के कारण उनका दौरा एक दिन देरी से शुरू हुआ और आज वे शिमला से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचे। 25 जनवरी तक अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कांगड़ा जिले के लिए लगभग 675 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अपने शीतकालीन प्रवास के पहले दिन धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 19.55 करोड़ रुपये की लागत की पांच परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 750 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कंड उपरली में 4.74 करोड़ रुपये की लागत से नव-निर्मित महिला पुलिस थाना भवन, 4.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिला परिषद भवन तथा 3.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित क्षेत्रीय पर्वतारोहण केंद्र के छात्रावास का शिलान्यास किया।
उन्होंने 3.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले धौलाधार फूड स्ट्रीट मार्केट की आधारशिला भी रखी।
धर्मशाला में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिले का विकास सरकार की प्राथमिकता है तथा विकास की गति को तेज करने के लिए इस क्षेत्र के ऐसे दौरे जरूरी हैं। विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके सरकार लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास कर रही है तथा उनके समाधान की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान ढगवार में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक दूध प्रसंस्करण इकाई की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा