हमीरपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में पूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है और पूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न विभागों में कोटा प्रदान किया गया है । जिनको भरने के लिए पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर कार्य कर रहा है। राज्य सरकार के द्वारा सैनिक कल्याण विभाग को 10 पदों को भरने की अनुमति प्रदान की गई है। 31 दिसम्बर 2024 तक पूर्व जेसीओ रैंक के अधिकारियों ने पूर्व सैनिक रोजगार सेल में अपना पंजीकरण करवाया है वहीं पूर्व सैनिक स्क्रीनिंग व लिखित परीक्षा में भाग लेंगे।
वहीं पूर्व सैनिक रोजगार सेल के अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि रिक्त 10 पदों के लिए प्रदेश के सभी जिला के जेसीओ रैंक के पूर्व सैनिकों को निर्धारित परीक्षा के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को दस्तावेजों की जांच की जाएगी और 6 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिसके उपरांत परीक्षा परिणाम के तहत सूची तैयार की जाएगी जिसके रिक्त पदों को भरा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा