झज्जर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला झज्जर के सभी 11 मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है पार्टी संगठन की जिला चुनाव समिति के प्रमुख विशंभर वाल्मीकि और पार्टी के जिला अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने शुक्रवार को सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
जिला भाजपा अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने पार्टी की जिला चुनाव समिति के अध्यक्ष विशंभर वाल्मीकि से चर्चा करके सभी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। लोक निर्माण विभाग के बहादुरगढ़ स्थित विश्रामगृह में आयोजित बैठक में सभी नए अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए। इस अवसर पर जिला कमेटी के पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। एडवोकेट संदीप चौहान झज्जर शहरी मंडल अध्यक्ष, सुरेंद्र शर्मा मातनहेल, सत्येंद्र जाखड़ साहलावास, संजय सैनी बहादुरगढ़, पंकज गर्ग अटल मंडल बहादुरगढ़, महावीर दलाल मांडोठी मंडल, राम प्रकाश कानोंदा मंडल, राजवीर बेरी मंडल, बुधराम डीघल और प्रिंस देशवाल छार मंडल भाजपा के अध्यक्ष बनाए गए हैं। राजपाल शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया के सभी 11 मंडलों के अध्यक्ष अपने-अपने मंडल में पार्टी की मजबूती बनाए रखने और जिले के निवासी हर व्यक्ति तक भाजपा की पहुंच बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज