Haryana

गुरुग्राम: चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के निवासियों व बिल्डर प्रबंधन के साथ डीसी ने की बैठक 

फोटो नंबर-10: गुरुग्राम स्थित लघु सचिवालय में चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के निवासियों व बिल्डर प्रबंधन के साथ बैठक करते डीसी अजय कुमार।

-डीसी ने कहा, सार्थक निष्कर्ष की प्रक्रिया में फ्लैट धारकों के हितों का रखा जाएगा ध्यान

गुरुग्राम, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी में रहने वाले सभी नागरिकों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने इस दिशा में चिंटेल्स बिल्डर्स को ठोस निर्देश जारी किए हुए हैं। यह बात डीसी अजय कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के ए, बी, सी तथा डी, ई, एफ टावर के प्रतिनिधियों व बिल्डर्स के साथ बैठक में कही। बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, पीडब्ल्यूडी के एसई प्रवीण कुमार व डीटीपी अमित मधोलिया भी मौजूद रहे।

डीसी अजय कुमार ने चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के विभिन्न टावर्स के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने बिल्डर प्रबंधन को सोसाइटी निवासियों के साथ समझौते व पुनर्वास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इच्छुक नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार दिए गए विकल्प में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि इन दोनों विकल्पों के अलावा आप लोगों की अन्य कोई मांग या सुझाव है तो आप लिखित रूप में इसे कमेटी के सम्मुख प्रस्तुत करें ताकि बिल्डर प्रबंधन से संबंधित सुझावों पर बात की जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने चिंटेल्स सोसायटी के निवासियों के हित में जो भी समाधान वाजिब हैं, उसके लिए उच्च स्तर पर विशेषज्ञों की टीम से हर मामले का बारीकी से निरीक्षण करवाया है। इसके उपरांत नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी सार्थक निर्णय पर पहुंचने से पहले सभी फ्लैट धारकों व बिल्डर प्रबंधन के साथ निरन्तर बैठकें की जा रही हैं। बैठक में टावर ए, बी तथा सी के निवासियों ने फ्लैट खाली न कराने का आग्रह किया।

इस पर डीसी ने आश्वस्त किया कि पहले तीनों के टॉवर के निवासियों से आपत्तियां मांगी जाएगी और उस पर बिल्डर प्रबंधन से भी जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद चिंटेल्स कमेटी के द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। डीसी ने चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि सोसाइटी में नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर जो भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उनकी पालना में वे सहयोग करें।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top