राज्यपाल ने जताई विश्वविद्यालय की उपलब्धियों व आरंभ किए जा रहे नए कोर्सों
पर खुशी
हिसार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
से मुलाकात की। कुलपति ने उन्हें विश्वविद्यालय
की व्यवस्थाओं, उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों तथा विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ किए जा रहे
नए कोर्सों को लेकर खुशी व्यक्त की वहीं उन्होंने विश्वविद्यालय के लिए हर संभव मार्गदर्शन
व मदद का आश्वासन दिया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को राज्यपाल को विश्वविद्यालय की
गत वर्ष की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग संबंधी सभी उपलब्धियों के साथ-साथ
गत वर्ष शुरू किए गए नए कोर्सों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय
में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए, इंटीग्रेटेड बीसीए-एमसीए,
बीएससी-बीएड, बीए-बीएड, बीएएलएलबी, बीएससी-एमएससी फूड साइंस, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स
विद रिसर्च)-एमएससी जियोग्राफी, इंटीग्रेटेड बीकॉम-एमकॉम तथा बीएससी योगा सहित कई नियमित
कोर्स शुरू किए गए हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय आगामी
सत्र से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन के साथ-साथ
एमए संस्कृत का कोर्स भी आरंभ करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में
वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग व बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड
इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में आगामी
सत्र से वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स आरंभ किया
जाएगा।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय सहित
सम्बद्ध महाविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सिज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को
लागू कर दिया गया है।इस सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट
कोर्सिज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू कर दी जाएगी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई
ने माननीय राज्यपाल से 40.02 करोड़ रूपये की राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा)
ग्रांट के अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चरल ग्रांट जारी करने के बारे में भी बात की। विश्वविद्यालय
में नए शिक्षण खंड तथा ब्याएज व गर्ल्स हॉस्टल बनाने सहित कई आधारभूत ढांचागत योजनाएं
प्रस्तावित हैं। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस मुलाकात को अत्यंत उपयोगी व उत्साहवर्धक
बताया और कहा कि राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्हें और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य
करने की प्रेरणा मिली है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर