पलवल, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में एलएनटी रेलवे प्रोजेक्ट के गोदाम से लाखों रुपए की कॉपर वायर चोरी होने का मामला सामने आया है। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आ है, जिसमें दो व्यक्ति वायर को चोरी करके ले जाते हुए दिख रहे हैं। घटना गुरुवार रात करीब 12:45 बजे पृथला स्थित गोदाम की है।
सिक्योरिटी गार्ड्स की पैट्रोलिंग के बावजूद चोर सीजीआई शीट के नट खोलकर गोदाम में घुसने में कामयाब रहे। चोरों ने करीब 500 मीटर लंबी कॉपर की तार चुराई। सीसीटीवी में चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर तारों के बंडल को इधर-उधर ले जाते नजर आ रहे हैं। श्री बालाजी सिक्योरिटी नई दिल्ली के शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार तिवारी की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग