Haryana

जींद : यातायात के नियमों की अनदेखी पर पुलिस सख्त

लितानी रोड अंडरपास के पास चलाया गया पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान।

जींद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसपी के निर्देश पर थाना उचाना के एसएचओ पवन कुमार की देखरेख में शुक्रवार को डे डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

लितानी रोड रेलवे अंडरपास पर पुलिस द्वारा विशेष जांच अभियान शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस ने 30 वाहन चालकों के चालान काटे। पुलिस टीम ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और बिना सीट बेल्ट चलने वाले वाहन चालकों पर विशेष नजर रख रही है। वाहन चालकों को चाहिए कि वो यातायात के नियमों का पालन करें। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सभी दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर चलना चाहिए, जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहे। साथ ही पुलिस क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों की भी तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top