-आयुक्त ने निगम क्षेत्र में पड़े लीगेसी वेस्ट की प्रोसेस, नई डंपिंग साइट चिन्हित करने के दिए निर्देश
-अवैध रुप से खुले में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ करवाई जाएगी एफआईआर
-निगम अपनी डंपिंग साइट पर लगाएगा सीसीटीवी
गुरुग्राम, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम मानेसर कूड़े का स्थाई समाधान निकालने की दिशा में काम कर रहा है। निगम क्षेत्र में नई डंपिंग साइट बनाने के लिए विकल्प की तलाश की जा रही है। अवैध रुप से खुले में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। आईएमटी क्षेत्र में नियमों का पालन न करने वाले बल्क वेस्ट जेनरेटर्स (बीडब्ल्यूजी) उद्योगों का ओसी रद्द करने के लिए एचएसआईआईडीसी को लिखा जाएगा।
आयुक्त रेनू सोगन ने शुक्रवार को निगम क्षेत्र में कूड़े का स्थाई समाधान निकालने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा निगम क्षेत्र में बनी डंपिंग साइटों के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी ली। सेक्टर-6 की साइट को एक सप्ताह के भीतर प्रोसेस करके कूड़े को खत्म करने के आदेश दिए। सभी डंपिंग साइट पर 24 घंटे निगम कर्मचारियों की तैनाती करने के आदेश सेनेटरी ऑफिसर को दिए। सभी साइटों पर सीसीटीवी इंस्टाल करने को कहा ताकि कोई अवैध रुप से यहां कूड़ा न डाल सके। सभी साइटों का ड्रोन सर्वे कराने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि गांवों का कल्स्टर बनाकर नई डंपिंग साइट बनाई जाए ताकि कूड़े को गांवों के पास ही प्रोसेस किया जा सके। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, सीईओ बीबी कालरा, एक्सईएन तुषार यादव, एसडीओ रविंद्र दहिया, एसओ एमएस सोढ़ी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)