Bihar

बीए पार्ट 3 की परीक्षा देने जा रही युवती काे ट्रक ने राैंदा, मौत

बीए पार्ट 3 की परीक्षा देने जा रही युवती की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने रौंदा

फारबिसगंज/अररिया, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । अररिया फारबिसगंज मार्ग में सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रही छात्रा की शुक्रवार को मौत हाे गयी। घटना अररिया फारबिसगंज मार्ग में एनएच 27 पर हुआ है।

फारबिसगंज अमहारा पंचायत के बागमारा वार्ड संख्या 03 निवासी मनोज कुमार मंडल अपनी बेटी को बीए पार्ट 3 की परीक्षा दिलाने के लिये मोटरसाइकिल से कॉलेज अररिया जा रहे थे। जैसे ही वह गोढ़ी चौक के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार पिता व पुत्री को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही पुत्री पुष्पा की मौत हो गयी, जबकि पिता मनोज मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस की मदद से अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top