जोधपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में काफी समय से भारतीय नागरिकता के लिए संघर्ष करने वाले पाक हिंदू विस्थापितों को केंद्र सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से जिला प्रशासन ने एक कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकता प्रमाण पत्र दिए हैं। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय स्थित बृहस्पति भवन में आयोजित कार्यक्रम में 45 पाक हिंदू लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिए। वहीं वहीं 29 नागरिकों को स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल मौजूद व नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ मौजूद रही।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देश अनुसार कुल 45 लोगों को नागरिकता दी गई है। बाकी बचे हुए लोगों को जल्द ही भारतीय नागरिकता दे दी जाएगी। नगारिकता लेने वालों ने भारत का नागरिक बनने पर खुशी जताई। उन्होंने केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने सीएए लागू कर नागरिकता की राह आसान की। साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे गूंज उठे। पाक हिंदू विस्थापितों ने कहा कि भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र मिलने के बाद उनका दूसरा जन्म हुआ है।
सीएए लागू होने के बाद प्रक्रिया हुई सरल
उल्लेखनीय है कि जोधपुर व आसपास के क्षेत्र में हजारों की संख्या में पाक विस्थापित हिंदू रह रहे हैं, जिनको नागरिकता की जरूरत है। सीएए लागू होने के बाद इनके लिए यह प्रक्रिया काफी सरल हो रही है। सीएए के तहत 2014 से या इससे पहले से भारत में रह रहे पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता का प्रावधान है जिसमें कई औपचारिकताएं कम की गई है जबकि पूर्व में 12 साल का प्रावधान था, जिसमें बहुत सारी औपचारिकताएं करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया से आसान हुई हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश