शिमला, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के करोड़ों फॉलोअर्स वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। बिहार के मोतिहारी निवासी मुन्ना कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। शिकायत में मुन्ना कुमार ने आरोप लगाया है कि बिंद्रा के यूट्यूब चैनल के जरिए उन्हें बड़ा बिजनेस में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया और 82,260 रुपये की ठगी की गई।
शिकायतकर्ता मुन्ना कुमार पिछले कई वर्षों से शिमला के चिड़गांव में रहकर फेरी लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में उन्होंने विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर बड़ा बिजनेस के बारे में देखा। इसमें छोटे व्यापारियों को बड़ा लाभ देने का दावा किया गया था। प्रेरक वीडियो देखकर उन्होंने योजना में निवेश करने का निर्णय लिया।
किस तरह हुई ठगी
शिकायतकर्ता के अनुसार बड़ा बिजनेस में निवेश करने पर छोटे व्यापार को बड़ा बनाने का दावा किया गया था। इस भरोसे के आधार पर उन्होंने इसका ट्रेनिंग कोर्स जॉइन किया और अपनी मेहनत की कमाई से 82,260 रुपये का भुगतान किया। लेकिन उन्हें न तो कोई लाभ मिला और न ही किसी प्रकार की सहायता।
मुन्ना कुमार ने दावा किया कि बड़ा बिजनेस केवल छलावा साबित हुई। कई बार यूट्यूब चैनल और संबंधित टीम से संपर्क करने की कोशिश करने के बावजूद उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्होंने सोचा था कि इस से मेरा व्यापार बढ़ेगा और मेरा जीवन सुधरेगा, लेकिन मुझे धोखा मिला। कई बार संपर्क करने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद मुझे पुलिस की शरण लेनी पड़ी।
खास बात यह है कि मुन्ना कुमार ने उसके साथ हुई कथित ठगी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर रखी है।
रोहड़ू पुलिस ने मुन्ना कुमार की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी।
बता दें कि विवेक बिंद्रा एक अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर दो करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह व्यापार से जुड़े टिप्स और प्रेरणादायक कहानियां साझा करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा