Bihar

पेट्रोल पंप पर आधारभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर लाइसेंस होगी निलंबित

अररिया फोटो:पेट्रोल पंप

अररिया, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी पेट्रोल पंप पर आधारभूत सुविधा को लेकर जांच की जाएगी।बाकायदा परिवहन विभाग की ओर से एक टीम गठित कर सभी पंप पर आधारभूत सुविधाओं की जांच की जाएगी और उसमें कमी होने पर उक्त पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। यह जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सतीश कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि सभी पेट्रोल पंप पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। पेट्रोल पंप परिसर में पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग शौचालय और पेयजल की व्यवस्था होना अनिवार्य है। पेट्रोल पंप पर शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण कर जांच करने के लिए परिवहन सचिव ने सभी जिले के जिला पदाधिकारी को टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है। इसके तहत, पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जांच की जाएगी। पेट्रोल पंप परिसर में शौचालय, पानी की सुविधा, स्वच्छता और अन्य सुविधाएं जो ग्राहकों को दी जानी है, वह होना चाहिए।

जिला परिवहन पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग के सचिव ने पेट्रोल पंप संचालकों को स्वच्छता की कमियों को दूर करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। अगर तय समय सीमा के भीतर सुविधाएं सही नहीं की जाती है तो दोषी पेट्रोल पंप के लाइसेंस निलंबित किए जा सकते हैं। साथ ही उनके आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top