RAJASTHAN

यातायात नियमों की पालना करें, सुरक्षित रहें – सुमित

यातायात नियमों की पालना करें, सुरक्षित रहें - सुमित

धौलपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में आयोजित किए जा रहे सडक सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली बच्चों समेत अन्य को दुघर्टना के बाद के हालातों के बारे में जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने कहा कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों की पालना करें और सुरक्षित रहें। आज हमारे द्वारा धौलपुर पुलिस लाइन में जिला परिवहन विभाग यातायात पुलिस और रोटरी क्लब के विशेष सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का अवलोकन कराया जा रहा है। जिससे उन्हें पता चल सके की दुर्घटना के बाद क्या स्थिति होती है।

जिला परिवहन अधिकारी देवानंद ने कहा कि जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी में जिले के स्कूली बच्चों को अवलोकन हेतु लाया जाएगा। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा कि सामाजिक सरोकारों की कड़ी में हमारे द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अपने दायित्वों का निर्वाह किया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है। अंत में रोटरी क्लब के सचिव अंकित अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। आयोजन में रोटरी क्लब के उपरांत पाल रोहिल सरीन, डॉ. निखिल अग्रवाल एवं डॉ. रेनू निखिल अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top