मुरादाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने शुक्रवार को बताया कि जिलाधिकारी मुरादाबाद के अनुमोदन 31 दिसम्बर 2024 के क्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत महानगर में 1103 जोड़ों का सामूहिक विवाह शनिवार 18 जनवरी को संपन्न होगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने आगे कहा कि नगर निगम, मुरादाबाद के 351, विकास खण्ड-मुरादाबाद के 251, विकास खण्ड-भगतपुर टांडा, नगर पंचायत-भोजपुर धर्मपुर-50, नगर पंचायत-पाकबड़ा-50 एवं नगर पंचायत अगवानपुर के 50 इस प्रकार कुल 1103 युगलों को एमडीए ग्राउंड सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार नया मुरादाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यकम आयोजित कर लाभान्वित किया जाना है। पात्र युगलों का विवाह उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यताओं एवं परम्पराओं तथा रीति रिवाज के अनुसार कराया जायेगा, जिसमें दक्ष पुरोहित, काजी, मौलवी, पंडित पर्याप्त संख्या में उपस्थित रहेंगे, ताकि उपस्थित युगलों का विवाह उनके सामाजिक-धार्मिक मान्यताओं एवं परम्पराओं तथा रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारी के निर्देशों के कम में उपजिलाधिकारी सदर के पर्यवेक्षण एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यकम की समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं समयान्तर्गत पूर्ण करने की कार्यवाही जा रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल