Gujarat

विदेशी कोयले में मिलावट कर बेचने के आरोप में 7 गिरफ्तार, 1.33 करोड़ का सामान जब्त

काेयला का खदान

सूरत, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । सूरत जिले की कामरेज तहसील के उंभेल गांव के कोयला गोदाम पर स्टेट मॉनिटरिंग सेल (एसएमसी) ने छापेमारी कर विदेश से आयातित कोयले में मिलावट का मामला उजागर किया है। मामले में 1.33 करोड़ रुपये के सामान जब्त कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 3 अन्य को फरार घोषित किया गया है।

एमएमसी की छापेमारी में 7 लाख रुपये का 98 टन इम्पोर्टेंड कोयला, 1.31 लाख का कोयला वेस्ट, चार ट्रक, एक लोडर, एक कार, नकदी और मोबाइल मिलाकर कुल 1.33 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया। पुलिस ने इस मामले में अभी 7 लोगों को पकड़ा है, जबकि 3 लोगों को फरार घोषित किया गया है।

सूरत के विभिन्न उद्योगों में भारी खपत के कारण विदेश से बड़ी मात्रा में कोयले का आयात किया जाता है। जो यहां मगदल्ला पोर्ट समेत भरुच के दहेज और अन्य जगहों से लाया जाता है। बताया गया कि सूरत की कामरेज तहसील के समीप उंभेल गांव के पास गोदामों के जरिए मिलावटी कोयला बेचा जाता था।

एसएमसी सूत्रों के अनुसार उंभेल गांव नेशनल हाइवे के समीप है, जहां कोयले के गोदाम हैं। इन गोदामों में विदेश से आने वाले आयातीत कोयला में मिलावट कर बेचा जाता था। पोर्ट से कोयला भर कर आने वाले ट्रकों के चालकों के साथ सांठगांठ कर यह पूरा अवैध कारोबार पिछले कुछ महीनों से काफी फल-फूल रहा था। बाद में एसएमसी को जब इसकी जानकारी मिली तो छापेमारी कर कोयला के काला कारोबार को उजागर किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top