सांसद, विधायक एवं सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा
रामगढ़, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में वित्तीय वर्ष 2024 25 में स्वीकृत योजनाओं को 14 दिन में पूरा करना है। यह निर्देश शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार ने दी। वे सांसद, विधायक एवं सीएसआर मद से संचालित योजनाओं के समीक्षा कर रहे थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्व लंबित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्व ली गई योजनाओं को अभियान मोड में कार्य करते हुए 31 जनवरी तक सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन योजनाओं को पूर्ण किया जाना संभव नहीं है, उनसे संबंधित प्रतिवेदन 25 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
सीएसआर के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह पता चला कि कई एजेंसियों के द्वारा अब तक उनके द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित सीएसआर प्लान उपलब्ध नहीं कराया गया है। उनसे तत्काल सीएसआर प्लान प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत ड्राइविंग ट्रैक के निर्माण के लिए भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला स्तरीय अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश