Haryana

फरीदाबाद में मौसम साफ, प्रदूषण के स्तर में गिरावट

बिना धुंध के मौसम दिखा।

फरीदाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में शुक्रवार की सुबह मौसम पूरी तरह से साफ नजर आया। धुंध के न होने से विजिबिलिटी पूरी तरह से साफ नजर आई। हालांकि तापमान में अभी भी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते ठंड अभी भी बरकरार है। दिन में भी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा।

फरीदाबाद का आज सुबह तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा है। दिन में तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है। जिले के लोगों को दिन में सूर्यदेव के दर्शन हुए। साथ ही बीते दिन हुई बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है। पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर चल रहा था, लेकिन शुक्रवार नीचे गिरकर इंडेक्स 176 पर पहुंच गया है। जबकि पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 का स्तर 91 है। हालांकि अभी दोनों ही खतरे के निशान से ज्यादा हैं।

माैसम विभाग के अनुसार फरीदाबाद में 8 किलोमीटर प्रति घंटा से हवाएं दिन में चलेंगी। हवाओं के चलने के कारण दिन में भी धुंध नहीं रहेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के चलने से मौसम में सर्दी बरकरार रहेगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top