दक्षिण सालमारा (असम), 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले में पुलिस ने दो स्थानों पर अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि पहला अभियान खारुआबांधा पुलिस चौकी क्षेत्र के खारुआबांधा बाजार में चलाया गया, जहां से पुलिस ने 234 हेरोइन से भरे कंटेनर (कुल वजन 291 ग्राम) के साथ दो तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार तस्करों की पहचान फेकामारी द्वितीय खंड गांव के आकाश अली उर्फ दुलिया और कुकुरमारा बोवालिया गांव के बाबुल शेख के रूप में हुई।
दूसरा अभियान मानकाचर थानाक्षेत्र के डुमरतला में चलाया गया, जहां पुलिस ने 5 बॉक्स हेरोइन के साथ एक तस्कर को पकड़ा। उसकी पहचान फकीरगंज थाना क्षेत्र के साकली गांव के अब्दुल समद मियां के रूप में हुई है।
अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश