Uttar Pradesh

आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे शिक्षक : जोगेंद्र पाल सिंह

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह

आठवें वेतन आयोग के गठन का अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया स्वागत

मुरादाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने शुक्रवार को मुरादाबाद में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा का हार्दिक स्वागत किया है। शिक्षक इस महत्वपूर्ण घोषणा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने आगे बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा है कि देशभर के विद्यालय और उच्च शिक्षा के शिक्षक इस महत्वपूर्ण घोषणा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विभिन्न मंचों और सरकार के साथ हुई बैठकों में लगातार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। प्रधानमंत्री द्वारा इस दिशा में लिया गया सकारात्मक निर्णय निश्चित रूप से शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पिछला वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, और प्रति दस वर्ष में वेतन आयोग के गठन की परंपरा को जारी रखना केंद्र सरकार का सराहनीय निर्णय है। यह निर्णय सेवानिवृत्त और सेवारत शिक्षकों समेत समस्त कर्मचारी वर्ग के लिए राहत और प्रोत्साहन का कारण बनेगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top