Uttar Pradesh

माध्यमिक शिक्षक संघ ने वर्ष 2023-24 का एरियर व बोनस देने की मांग उठाई

डीआईओएस से मिलने जाता उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) का प्रतिनिधि मंडल

मुरादाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) मुरादाबाद का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार से मिला ओर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष डा.पुष्पेंद्र सिंह व जिला मंत्री शमशाद हुसैन ने बताया कि ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2023-24 का एरियर एवं 2023-24 का बोनस अभी तक प्राप्त नहीं हुआ हैं। जनवरी 2024 से किसी भी विद्यालय का एनपीएस का राजकीय अंश अभी तक खातों में नहीं पहुंचा हैं। विमलेंद्र शर्मा प्रवक्ता जीजी हिंद इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के प्रोन्नति वेतनमान के 10 प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रेषित किए गए थे, जाे अभी तक प्रोन्नति वेतनमान समिति को प्रेषित नहीं किया गया है।

जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं एडीआईओएस से वार्ता की, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि फरवरी, मार्च और अप्रैल का एनपीएस तो दो दिन के अंदर खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बोनस 2023-24 एवं 50 प्रतिशत एवं 53 परसेंट का एरियर, महंगाई भत्ते का एरियर संबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों के विद्यालय के खातों में पहुंच जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ मेजर देवेंद्र सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विमलेंद्र शर्मा, हरिशंकर भारती, जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, नासिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top