नाहन, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने नाहन के एसएफडीए हॉल में आयोजित एमबीएम क्विज प्रतियोगिता 2024-25 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की प्रतिभा और उनकी क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। कुछ बच्चे इतने आत्मविश्वास से भरे होते हैं कि वे गलत जवाब भी इस तरह देते हैं जैसे वह सही हो।
उन्होंने कहा कि खेल और शैक्षिक गतिविधियां युवाओं को नशे से दूर रखने का एक प्रभावी माध्यम हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन “खेल खेलेगा युवा, तो नशे से दूर रहेगा युवा” थीम के तहत किया गया है। उनका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है।
इस अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो बच्चे फाइनल में नहीं पहुंच सके, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। भविष्य में और मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी की अपील की और सामाजिक रिश्तों को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया।
विधायक ने नशे को सबसे बड़ी कमजोरी बताते हुए बच्चों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और नशा करने वाले किसी भी व्यक्ति की सहायता न करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर