Haryana

सोनीपत: संविधान की रक्षा और कर्तव्य का पालना हमारी पहली जिम्मेदारी:एडीसी अंकिता  

17 Snp-  सोनीपत: सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन         कार्यक्रम में अधिकारी व कर्मचारी

सोनीपत, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश

के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर सबका संविधान-सबका स्वाभिमान थीम पर जिला प्रशासन

द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस

हॉल में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम

में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान

प्रस्तावना की शपथ दिलाई।

अतिरिक्त

उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि सभी नागरिक भारतीय संविधान की मूल भावना के अनुरूप

लोकतंत्र को सुदृढ़ करने, सामाजिक भेदभाव को दूर करने और देश की अखंडता को बरकरार रखने

में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। हम कभी भी कोई ऐसा कार्य ना करें, जिससे संविधान

की भावना को ठेस पहुंचे। संविधान की पालना करना हमारा राष्ट्रीय धर्म है, जो कि सभी

वर्गों की भलाई एवं न्याय दिलवाने के लिए लिखा गया था। देश स्वतंत्र होने के बाद भारतीय

गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू

किया गया था।

उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में नगर निगम सोनीपत, महिला एंव बाल विकास विभाग, मत्स्य

पालन विभाग, खेल विभाग, सिंचाई विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला

उद्यान अधिकारी कार्यालय, मार्केट कमेटी सोनीपत, नगर परिषद गोहाना कार्यालय, जिला निर्वाचन

कार्यालय, आबकारी एव कराधान विभाग सहित सभी विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा

संविधान प्रस्तावना की शपथ ली गई और संकल्प लिया गया कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन

पूरी ईमानदारी व निष्ठ के साथ करेंगे। डीसीपी प्रबीना पी, एसडीएम अमित कुमार, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ

राकेश गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top