CRIME

नवादा में पुलिसकर्मी के घर से 15 लाख रुपए की जेवरात व सामानों की चोरी

घर की स्थिति

नवादा, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोनवा गांव में रिटायर पुलिसकर्मी के घर में चोरी की घटना हुई है। चोरी की जानकारी शुक्रवार को मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर चोरी की है। हवलदार पद से रिटायर श्रवण कुमार ने बताया कि 13 जनवरी को पूरा परिवार मकर संक्रांति का पर्व मनाने के लिए घर से बाहर चला गया था और इसी दौरान चोरों ने घर को अकेला पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

घर के किराएदार जब शुक्रवार को पहुंचे तो उन्होंने फोन करके बताया कि घर में ताला टूटा हुआ है। इसके बाद पूरा परिवार आकर देखा तो पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर में सोना, चांदी सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी हुई है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

श्रवण कुमार ने बताया है कि 2 मार्च को उनकी पोती की शादी है और इसके लिए उन्होंने सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान की खरीदारी की थी।

सभी सामान घर पर ही रखे थे, चोरी की घटना को अंजाम देकर घर खाली कर दिया गया है।

नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा है कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस पकड़ेगी। फिलहाल, मामले में फॉरेंसिक टीम को बुलाकर आगे की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top